रायपुर, 8 नवंबर 2020- कपडा कारोबारी से कपडा खरीदकर पैसे देने से मना करने पर कारोबारी ने पुलिस से शिकायत की है। गाँधी नगर दिल्ली निवासी अंकित जैन ने पुलिस अधीक्षक से शिकायत किया कि
“उनका जैनको अपरेल्स नमक कपडे का थोक का कारोबार दिल्ली में है जिसका एक ब्रांच कटोरा तालाब रायपुर में है। राजनांदगांव के व्यवसायी संजय शर्मा ने अपने दुकान श्रद्धा कलेक्शन और महाराजा सेल्स के लिए उनसे वर्ष 2017-18 में 5.80 लाख रुपये का थोक में कपडा ख़रीदा, जिसका भुगतान नहीं किया। पैसे मांगने पर संजय शर्मा पहले आर्थिक स्थिति ख़राब होने का बताकर थोडे दिनों बाद देने का आश्वासन दिया। पर बाद में पैसे देने की बजाये कारोबारी से गाली गुफ़्तार करने लगा।
नक्सलियों से मरवाने की धमकी-
अंकित ने बताया कि व्यापारी संजय शर्मा ने उनका पैसा बीते दो सालो से नहीं दिया है। पैसे मांगने पर उन्हें नक्सलियों से मरवाने का धमकी दिया है, जिसका रिकॉर्डिंग उन्होंने पुलिस को सौपा है। संजय ने पैसा देने से बचने के लिए नक्सलियों से मरवाने की धमकी दी है या सच में उसका कनेक्शन नक्सलियों से है, पुलिस को जाँच करनी चाहिए।
Add Comment